खाजूवाला, खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र के किसान व पशुपालकों ने सरकारी भूमि पर हो रही अवैध काश्त रूकवाने की मांग उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर की गई है।
किसान कानसिंह, हरिराम, शिवप्रकाश, रूपाराम, ओमप्रकाश, जगदीश आदि ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि खाजूवाला तहसील क्षेत्र में पिछले 5-6 सालों से सरकारी भूमि पर अवैध काश्त की जा रही है। वहीं बरसात होते ही यहां अवैध काश्त शुरू हो जाती है। अराजीराज भूमि पर क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा बाहरी लोगों के साथ मिलकर अवैध काश्त की जाती है। इन अवैध काश्त करने वाले लोगों द्वारा आवागमन के आम रास्ते बंद कर दिए जाते है व स्थानीय किसानों व पशुपालकों के साथ बदसलूकीी भी की जाती है व विरोध करने पर मारपीट की धमकी दी जाती है। खाजूवाला क्षेत्र के चक 38, 40, 41, 42, 43 केवाईडी, 1,2,3 पीबीएम, 5-6 बीजीएम, 1,2,3 बीवाईएम, 32 से 43 केजेडी आदि चकों में भारी तादाद में अवैध काश्त की जाती है। यहां किसानों की आजीविका पशुपालन एक मात्र जरिया है। ज्ञापन में इन अवैध काश्त करवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
अवैध काश्त रूकवाने को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
