राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांगो का दिया ज्ञापन, मांगे नही मानी तो करेंगे आंदोलन

खाजूवाला, राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को भेजा गया है।
कर्मचारी महावीर व पवन ने बताया कि राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र पूर्व में मुख्य शासन सचिव, अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव राजस्व शासन सचिवालय जयपुर व अध्यक्ष एवं निबंधक राजस्व मंडल अजमेर के समक्ष प्रस्तुत किया जा कर निवेदन किया गया है कि अगर समय रहते मांगे नही मानी जाती है तो आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। साथ ही संवाद एवं सकारात्मक कार्यवाही की अपेक्षा की गई थी। ज्ञापन में कहा गया कि संघ की 11 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता कर मांगे मानी जावे, अन्यथा 17 व 18 जनवरी को राजस्व मंडल उपनिवेशन विभाग, भू प्रबंधन विभाग, संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील प्राधिकरण कार्यालय एवं जिला कलेक्टर अधिनस्थ उपखंड, तहसील कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। 19 व 20 जनवरी को राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर लंच समय पश्चात 2 घंटे का कार्य बहिष्कार पेन डाउन किया जाएगा व 31 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे शहीद स्मारक जयपुर राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर संघ के कर्मचारी की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला व ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य सहित राजस्व उपनिवेशन एवं भू प्रबंधन विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी रैली प्रदर्शन करेंगे।