शराब के ठेके का स्थान परिवर्तन करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

खाजूवाला, खाजूवाला उपखण्ड के ग्राम पंचायत 3 पीडब्ल्यूएम में शराब ठेके के स्थान परिवर्तन करने की मांग को लेकर सरपंच भागीरथ बाजीगर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि ग्राम पंचायत 3 पीडब्ल्यूएम में शराब का ठेका गांव के मुख्य चौराहे पर स्थित है। जहां पर नजदीक बस स्टैंड, राशन डिपो, ग्राम पंचायत कार्यालय, किसान सेवा केंद्र, राजकीय विद्यालय बना हुआ है। जहां शराबी लोग शराब पीकर ग्राम के सामान्य लोगों को परेशान करते हैं तथा सुबह से शाम तक ठेके पर बैठकर ही शराब पीते रहते हैं। जिससे विद्यालय में आने जाने वाले विद्यार्थियों व यहा से गुजरने वाली महिलाओं को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। ऐसे में सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शराब ठेके को गांव से बाहर कहीं अन्य स्थान पर परिवर्तन करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर ग्रामीण सहीराम मेघवाल, विनोद, मनोज कुमार, प्रह्लाद, तरसेम सिंह, लूणाराम, सुरेश मेघवाल सहित अन्य मौजूद रहे।