खाजूवाला, खाजूवाला में शनिवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता के दौरे पर लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं के ज्ञापन सौंपा। जिसपर अधिकारी ने समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।
जिला देहात कांग्रेस कमेटी बीकानेर जिला उपाध्यक्ष चेतराम भाम्भू ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों की खरीद पुन: शुरू करवाई जावे। जिससे वंचित किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेच सके। भाम्भू ने बताया कि रबी 2020 चना एवं सरसों की खरीद पर राजफैड द्वारा रोक लगा दी गई है। जबकि किसानों के पास आज भी सैकड़ों टोकन शेष पड़े है और किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है।
भारतीय किसान यूनियन जिला महामंत्री मनीराम जाखड़ ने ज्ञापन देते हुए अवगत करवाया कि खाजूवाला तहसील के ऑनलाइन होने के बाद किसानों के खातेदारी के नामांतरण दर्ज नहीं हो रहे हैं। पिछले 9, 10 माह से किसान परेशान है। इस समस्या को हल करवाने के लिए राजस्व मंडल और गवर्नमेंट को लिखा गया है।

