rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में पेट्रोल पम्प पर धोखाधड़ी कर रुपए की हेराफेरी करने व पेट्रोल पम्प के मैंनेजर पर मामला दर्ज करते हुए 30 लाख 68 हजार 619 रुपए गबन करने व दर्जनों चैक गबन करने पर मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि खाजूवाला के श्री विनायक पेट्रोलियम के अजय डेलू पुत्र रायसाहब डेलू जाति बिश्नोई उम्र 33 वर्ष निवासी 20 बीडी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि खाजूवाला-बीकानेर रोड़ पर श्री विनायक पेट्रोलियम के नम से पेट्रोल पम्प है। जिसका संचालन रेशम सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह जाति मजबी सिख निवासी 7 केडी रावला जो कि 2014 से करता है तथा रेशम सिंह ही इस पम्प के समस्त लेन-देन करता आ रहा है उसी पर विश्वास कर मैंने उसे एसबीआई व पीएनबी बैंक के पम्प के खातों के चैक बुल सम्भला रखी थी। 18 जनवरी 2020 को रेशम सिंह को पम्प का हिसाब करने बुलाया। तो रेशम सिंह ने उक्त पम्प के लेन-देन के साहिब में 30 लाख 68 हजार 619 रुपए का गबन कर रखा था। तब मैंने अपने पम्प् बैंक खातों के चैक मांगे तो दोनों बैंक खातों के एसबीआई के लगभग ५६ चैक, पीएनबी के चार चैक भी रेशम सिंह ने गायब कर रखे थे। तब मैंने इन रुपयों व चैक के बारे में पूछने पर रेशन सिंह ने आना-कानी करने लगा व उक्त रुपए व चैक कुछ दिनों बाद वापस देने की बात करने लगा। आज दिनांक तक वापस नहीं दिए। इस सम्बन्ध में मुझे संदेह हुआ तो मैंने अपने पिता व भाई राकेश व मनीष तथा चाचा वियजपाल व सेल्समेंन मनोहर को लेकर रेशम सिंह से बात की व गबन किए हुए रुपए व चैक वापिस देने के लिए कहा तो रेशन सिंह ने स्पष्ट इन्कार कर दिया और कहा कि मुझे तो छलपूर्वक रुपए हड़प करने थे इसलिए आपको विश्वास में लेकर मैंने 30 लाख 68 हजार 619 रुपए हड़प लिये। लगभग 85-86 भी मैंने खुर्द-बुर्छ कर लोगों को दे दिए है। अब मेरे पास कुछ नहीं है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने धारा 420, 408 आईपीसी में मामला दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है।