rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

महाजन बिजली बोर्ड कार्यालय में वाटर कूलर का लोकार्पण

(लूणाराम वर्मा)
महाजन,
दान देने से धन घटने की बजाय बढ़ता है। सदियों से भामाशाहों द्वारा जरूरत के मुताबिक दान देने की परम्परा चल रही है। जिसे आगे भी कायम रखने के लिए हमें तत्पर रहना होगा। ये विचार बुधवार को महाजन विद्युत निगम कार्यालय में वाटर कूलर के लोकार्पण समारोह में वक्ताओं ने कहे।

जैतपुर के पूर्व सरपंच व समाजसेवी जेठमल बाघला की स्मृति में उनकी पत्नी कृष्णा देवी व पुत्रों द्वारा विद्युत निगम के महाजन स्थित कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में उपभोक्ताओं को शीतल जल उपलब्ध करवाने के लिए वाटर कूलर प्रदान किया है। वाटर कूलर का लोकार्पण शाम को पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। इस दौरान राठौड़ ने कहा कि इस वाटर कूलर के माध्यम से जेठमल बाघला सदैव जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि तन झुलसाने वाली इस गर्मी में शीतल पानी की व्यवस्था करना सबसे बड़ा पुण्य है। कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता कालूराम प्रजापत ने कहा कि बाघला परिवार की यह पहल अनुकरणीय है। इस दौरान मेहमानों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मनीराम ओझा, सुशील बाघला, उमाशंकर पंचारिया, प्रवीण बाघला, पवन भोभरिया, जीएसएस इन्चार्ज रोहिताश चौधरी, घनश्याम शर्मा, नन्दलाल वर्मा, रमेश कुमार, श्रवण कुमार वर्मा, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।