rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Mid-Day Meal: राजस्थान में मिड डे मील खाने से 100 से ज्यादा बच्चों की बिगड़ी तबीयत, 16 की हालत गंभीर; मचा हड़कंप

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नांगल राजावतान उपखंड की ग्राम पंचायत चूड़ियावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे मील खाने के बाद 100 से अधिक बच्चे अचानक बीमार हो गए। रोटी और आलू की सब्जी खाने के बाद बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायतें शुरू हो गईं।

100 बच्चे अस्पताल में भर्ती, 16 गंभीर:-

बीमार बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां करीब 100 बच्चों का इलाज जारी है। इनमें से 16 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना से परिजन और ग्रामीण दहशत में आ गए और अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।

अधिकारी मौके पर, जांच के आदेश:-

सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलक्टर रामस्वरूप चौहान, सीबीईओ सत्यनारायण मीणा, थानाधिकारी हुसैन अली और कार्यवाहक तहसीलदार अजय मधुकर सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने बच्चों का हालचाल जाना और चिकित्साकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों का आक्रोश:-

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मिड-डे मील में परोसी गई आलू की सब्जी ही बच्चों की बीमारी का कारण बनी। ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वहीं, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की गहन जांच कराई जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।