क्षतिग्रस्त लाइनिंग तत्काल दुरुस्त करने के मंत्री ने दिए निर्देश

जल संसाधन मंत्री से शिकायत के कुछ घंटे बाद ही एईएन बैरवा निलंबित

हनुमानगढ़, जल संसाधन एवं इंदिरागांधी नहर परियोजना मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान पीबीएन नहर के किसानों ने टेल के किसानों को पानी नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने इसके लिए जल संसाधन उपखंड पीलीबंगा के सहायक अभियंता जगनलाल बैरवा को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने व टेल के किसानों तक पानी पहुंचाने की मांग की। जल संसाधन मंत्री ने इसे गंभीरता से लिया। इसके कुछ देर बाद ही कार्मिक विभाग के शासन उप सचिव अनुपम कायल की ओर से आदेश जारी कर सहायक अभियंता जगनलाल बैरवा को निलंबित कर दिया गया। आदेश में बैरवा के विरुद्ध विभागीय जांच विचाराधीन बताई गई है। मंत्री ने आईजीएनपी में हो रहे रीलाइनिंग कार्यों का निरीक्षण भी किया। पंजाब के मुक्तसर स्थित सरहिन्द फीडर में पिछले दिनों आए कटाव के बाद चल रहे निर्माण कार्यों का सिंह ने जायजा लिया।