R.खबर ब्यूरो। सीकर जिले के जाजोद थाना क्षेत्र के ढाल्यावास गांव में दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
अचानक फायरिंग हुई घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहोल छा गया है। मामले की जानकारी के अनुसार, ढ़ाल्यावास मुख्य बस स्टैंड पर जनरल स्टोर की दुकान पर एक युवक रामावतार आकर रूका ही था कि अचानक दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी।
युवक ने बदमाशो को देखकर सड़क पर दोड़ना शुरू कर दिया और दौड़ते ही बदमाशों ने फिर उसके पीछे से अंधाधुंध फायरिंग की। इसी दौरान वह गोलियों की बौछार से बचते हुए वह एक सैलून की दुकान में जाकर दुकान का शटर बंद कर छुप गया।
इससे पहले ही उसके घुटने में एक गोली लग गई और वह लहुलुहान हो गया लेकिन बदमाशों ने फिर भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और एक राउंड फायर और किया, जिससे सैलून की दुकान के शटर में गोली लग गई। मौका मिलते ही बदमाश वंहा से फरार हो गए। वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर जाजोद थाना इलाके पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर कड़ी नाकाबंदी करवाई। इधर खंडेला डिप्टी इंसान अली भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। फायरिंग की घटना में घायल हुए रामवतार को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। फायरिंग की घटना में एक गोली जनरल स्टोर की दुकान के फ्रिज में भी लगी है।