खाजूवाला, विधायक गोविंद राम मेघवाल सोमवार को खाजूवाला के दौरे पर रहे। विधायक ने यहाँ खाजूवाला सीएचसी का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उन्होंने वर्षों से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन रूम जा फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक गोविंद राम मेघवाल ने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर हॉस्पिटल में मनाया जा रहे 1.22 करोड़ रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर, डॉ पुनाराम रोझ भी उपस्थित रहे।
विधायक गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला में पिछले लगभग 14 वर्षों से बंद पड़ी सोनोग्राफी की मशीन जिसको शुरू करवाया गया है। ताकि खाजूवाला क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ विधायक ने कहा कि ये मशीन 2007 में लाई गई थी। जिसकी वजह से पुरानी व ओल्ड वर्जन होने की वजह से अब नई डिजिटल मशीन भी हॉस्पिटल में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही सोनोलॉजिस्ट की व्यवस्था की जा चुकी है और अब क्षेत्रवासियों को सोनोग्राफी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके साथ ही खाजूवाला में 108 व 104 एंबुलेंस की नई गाड़ियां उपलब्ध करवाने की बात विधायक ने कही। विधायक ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। इसके बाद विधायक ने कार्यालय में जनसुनवाई भी की। इस मौके पर यहां दर्जनों सरपंच, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।