R.खबर ब्यूरो। सवाई माधोपुर, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने बौंली थाने के समक्ष विभिन्न संगीन मामलों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात धरना शुरू कर दिया, उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और पीड़ित भी मौजूद हैं। विधायक ने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
विधायक इंदिरा मीणा का कहना है कि बौंली थाने में अवैध खनन, पॉक्सो और धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामलों में कई आरोपी फरार हैं। बावजूद इसके पुलिस ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की है। देर रात विधायक पीड़ितों और कार्यकर्ताओं के साथ बौंली थाने पहुंचीं और थानाधिकारी राधारमण गुप्ता से वार्ता की। हालांकि थानाधिकारी के 10 दिन में कार्रवाई के आश्वासन को विधायक ने अस्वीकार कर दिया और त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए रातभर थाने के समक्ष धरना दिया।
धरने के दौरान विधायक और कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में अलाव जलाया और रातभर वहीं डटे रहे। पीड़ितों और समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन आरोपियों पर कार्रवाई करने में ढिलाई बरत रहा है। थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने विधायक को समझाने का प्रयास किया और लंबित प्रकरणों में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
फिलहाल विधायक इंदिरा मीणा का धरना प्रदर्शन थाने के सामने जारी है। उनका कहना है कि पुलिस जब तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती, तब तक वे अपने समर्थकों और पीड़ितों के साथ धरने पर बैठी रहेंगी। पुलिस प्रशासन विधायक और उनके समर्थकों को समझाने की कोशिश में जुटा है लेकिन विधायक अपनी मांग पर अडिग हैं और धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हैं।