महाजन, (लूणाराम वर्मा) लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने राष्ट्रीय राजमार्ग मोखमपुरा के पास यात्रियों के बैठने व बसों के ठहरने के लिए विधायक निधि से बने स्टैंड का मंगलवार को लोकार्पण किया।
विधायक कोष से 3 लाख 82 हजार रुपये से परिपूर्ण रूप से टिन शेड सहित बनकर तैयार हुए बस स्टैंड का लोकार्पण करते हुए विधायक गोदारा ने कहा कि विकास के क्षेत्र में लूणकरणसर आगे बढ़ रहा है। गोदारा ने कहा कि विकास में किसी भी तरह की कमी नही आने दी जाएगी। स्टेण्ड बन जाने से आसपास के गांवों के यात्रियों को फायदा होगा। बाहर से आने वाली सभी बसों का ठहराव होगा। लूणकरणसर पंचायत समिति के प्रधान कानाराम गोदारा ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत समिति मद से ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए हर समय कार्य करवाया जाएगा। कार्यक्रम में सतुराम नाई, रुघाराम गोदारा, मनोज सारस्वत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मोखमपुरा के पास रास्ट्रीय राजमार्ग पर विधायक सुमित गोदारा ने किया बस स्टैंड का उद्घाटन
