राजस्थान में 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, आज इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

राजस्थान में 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, आज इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय होने से भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश माउंट आबू में करीब आठ इंच दर्ज की गई। मौेसम केन्द्र के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र रविवार को उत्तर प्रदेश के ऊपर बना रहा। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश हुई। कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर चला। राजधानी जयपुुर में शाम पांच बजे बाद बारिश का दौर शुरू हुआ जो रात तक चला।

मौसम विभग ने राजस्थान के अधिकतर जिलों में 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं 23-24 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियां में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। वहीं, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

आज यहां बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने टोंक और बूंदी जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इसके अलावा बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, जालोर, राजसमंद, पाली, अजमेर, नागौर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।