rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Monsoon Update: राजस्थान में फिर शुरू होने वाली है मूसलाधार बारिश, भादो महीने में मानसून की जोरदार वापसी

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में सावन महीने के आखिरी दिनों में बारिश न के बराबर हुई। हालांकि भादो महीने में एक बार फिर मानसून की जोरदार वापसी होने वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल, अभी 3-4 दिनों तक हल्की बारिश ही होगी, लेकिन 15 अगस्त से मूसलाधार बारिश का दौर फिर शुरू होगा, जो कई दिनों तक चलेगा।

दरअसल, भादो महीना बाढ़ और काले बादलों के लिए जाना जाता है। इस महीने में घनघोर घटा के बीच से आकाशीय बिजली की चमक डराने वाली होती हैं। बताया जा रहा है कि इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 अगस्त से राजस्थान में मानसून वापसी करने वाला है, जिसका असर आगामी 21 अगस्त तक रहेगा। बता दें कि इस दौरान राजस्थान के दक्षिण-पूर्व हिस्से में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, वहीं दक्षिण-पश्चिम इलाके में सामान्य बारिश होने का अनुमान है।

17 जिलों में येलो अलर्ट:-

इस बीच मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिलों में 3 घंटे के अंदर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

11-12 अगस्त को इन इलाकों में बारिश का अनुमान:-

मौसम विभाग के मुताबिक, 11 और 12 अगस्त को भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है। फिलहाल, 15-21 अगस्त के बीच मानसून की जोरदार वापसी होगी, जो पूरे प्रदेश में तेज बारिश करा सकता है।