जिले में आयोजित शिविरों में शुक्रवार को 20 हजार से अधिक लोगों ने निभाई भागीदारी



बीकानेर, 29 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को जिले में आयोजित शिविरों में 20 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई।
जिला मुख्यालय और ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जा रहे शिविरों में बड़ी संख्या में लोग केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं ।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के बताया कि यात्रा के तहत आयोजित हो रहे शिविरों के प्रति आमजन में उत्साह है। यात्रा’’ के तहत प्रचार वैनों के ग्राम पंचायतों में पहुंचते ही फूल-माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर यात्रा का स्वागत किया गया। वैन की एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्रसारित किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं पर आधारित वीडियो के माध्यम से आमजन को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
शिविरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजन को योजनाओं से जुड़े लाभों की जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं योजनाओं से संबंधी प्रचार सामग्री, ब्रोशर, पैम्पलेट, कैलेण्डर आदि का वितरण भी किया गया। इस दौरान आमजन की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच टीबी स्क्रीनिंग, एनिमिया उन्मूलन, कैंसर, बीपी, शुगर आदि की जांच की गई एवं चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। किसानों को खेतों में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के छिड़काव के प्रदर्शन, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित उन्नत खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग से आयोजित किए जा रहे शिविरों में गोदभराई एवं अन्नप्राशन की रस्म की गई।


लाभार्थियों ने सुनाई अपनी सफलता की कहानी
मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं में मिले लाभों के बारे में बताया तथा केन्द्र सरकार का इन योजनाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड तथा प्राइवेट बस स्टैंड गंगानगर रोड में शिविर आयोजित हुए। इसी प्रकार बीकानेर ब्लॉक के स्वरूपदेसर तथा मेघासर, नोखा ब्लॉक के गजसुखदेसर एवं बिलानियासर में, बज्जू ब्लॉक में भलूरी एवं बिजेरी, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में इंदपालसर सांखलान एवं इंडपालसर गुदाईसर में, खाजूवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत 34 केवाईडी व 3 पीडब्ल्यूडीएम तथा लूणकरणसर के राजपुरा हुडान तथा मनाफरसर में आयोजित हुए शिविरों में करीब 10 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 12 हजार से अधिक लोगों को विकसित भारत संकल्प में भागीदारी की शपथ दिलाई गई। शिविरों में संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं समस्त संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के राजकीय रजिस्ट्रार कार्यालय तथा महाराजा करणी सिंह स्टेडियम में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार बीकानेर ब्लॉक के बच्छासर तथा कोलासर, नोखा ब्लॉक के थावरिया एवं बगसेउ में, बज्जू ब्लॉक में जग्गासर एवं 6-8 संतोष नगर, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में बाना एवं रिड्डी में, खाजूवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत 40 केवाईडी एवम गुलूवाली तथा लूणकरणसर के भडेरा तथा उडाना में शिविर आयोजित किए जाएंगे।