rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

डिग्गी में डूबने से मां-बेटे की हुई मौत, बच्चे को बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग

R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर कस्बे के गांव 12 एफए में शनिवार को पैर फिसलने से एक बच्चा पानी की डिग्गी में गिर गया। बता दें कि बच्चे को बचाने के लिए मां ने भी पानी कि डिग्गी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों कि डिग्गी में डूबने से मौत हो गयी।

श्रीकरणपुर थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने बताया की मृतक बच्चा जश्नदीप (10) खेलते समय खेत में बनी एक सिंचाई डिग्गी में गिर गया। बेटे को पानी में डूबता देख मां अमनदीप कौर (28) ने डिग्गी में छलांग लगा दी, लेकिन गहराई अधिक होने और तैरना न आने के कारण मां-बेटे दोनों पानी में डूब गए।

उसके बाद महिला का छोटा बेटा जब फोन पर बात कराने आया तो मां और बेटे को डिग्गी में तैरते देख शोर मचाया। स्थानीय ग्रामीण ने तुरंत दोनों के शवों को बाहर निकालकर स्थानीय राजकीय अस्पताल में लेकर गए। जंहा डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर सीआई रामप्रताप वर्मा, एएसआई बाबू खान और पुलिस टीम पहुंची।

फिलहाल शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष को सूचना दी हैं। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी और रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवा कर दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द करेगी। डॉक्टरों ने बताया कि जब दोनों को अस्पताल लाया गया तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।