सर्पदंश से मां-बेटी और बेटे की मौत, मातम में बदला रक्षाबंधन की खुशियों का त्यौहार
R.खबर ब्यूरो। बारां जिले के महोदरा गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, यंहा एक सांप के डसने से एक महिला और उसके छोटे बेटे-बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने मायके आई थी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। महिला के पति अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जंहा डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
एक ही बिस्तर पर तीनों सो रहे थे:-
जानकारी के अनुसार महिला का नाम पिंकी था जो अपने पति और बेटा प्रिंस और बेटी नेहा के साथ रक्षाबंधन पर मायके आई थी। राखी बांधने आई पिंकी भाई के कहने पर रुक गई थी।
पिंकी मायके में अपने बच्चों के साथ सोमवार रात्रि को एक ही बिस्तर पर सो रही थी। देर रात को एक जहरीले सांप ने बारी-बारी से तीनों मां-बेटी और बेटा को डस लिया, जिससे तीनों की वहीं मौत हो गई। जब मंगलवार सुबह तीनों देर तक नहीं उठे तो परिजन उनके कमरे में गए। लेकन जब जगाने के बाद भी तीनों नहीं उठे तो सभी घबरा गए।
मार दिया सांप:-
परिजनों ने देखा कि पिंकी और उसके दोनों बच्चे अचेत थे। उसी कमरे में एक ओर एक सांप भी अचेत अवस्था में पड़ा था। परिजनों ने देखते ही सांप को मार दिया। इसके बाद घर के लोग तत्काल तीनों को लेकर सीएचसी केलवाड़ा पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और इसके बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हादसे से सन्नाटा छा गया।