खाजूवाला में दिन दहाड़े मोटरसाईकिल चोरी

खाजूवाला, खाजूूवाला मण्डी में दिन दहाड़े मोटरसाईकिल चोरी का मामला सामने आया है। जिसपर खाजूवाला पुलिस थाने में मोटरसाईकिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए परिवाद दिया गया है। लेकिन देर शांय तक मामला दर्ज नहीं हुआ।परिवादी महेन्द्र कुमार ने बताया कि उसकी मोटरसाईकिल हिरो स्पलेण्डर प्लस आरजे-13-एस.जी.7348 है तथा वाहन लेकर रविवार दोपहर के बाद खाजूवाला बाजार किसी काम से आया हुआ था। जिसे मैंने मीणा मार्केट में ऋषि कम्प्यूटर्स के पास खड़ा किया था तथा मैं दुकान में जाकर अपना काम करवाने लगा। जब मैं अपना काम करवाकर निकला तो मेरी मोटरसाईकिल वहां नहीं थी तथा काफी खोजने के बाद भी नहीं मिली। जिसपर पुलिस को सूचना दी गई। इस सम्बन्ध में देर शांम तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खांगालना शुरू कर दिये है।