खाजूवाला, छत्तरगढ़़ थाना पुलिस ने मोटरसाइकिलें सहित अन्य लाखों रुपए के समान चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सहित दो नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार नकबजन से एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं चोरी की मोटरसाइकिलें खरीदने वाले लोगों को भी पुलिस ने चिन्हित किया है। पूछताछ में आरोपियों ने तीन मोटरसाइकिल सहित रेडिमेड कपड़ा, मोबाइल व लोहे का समान सहित अबतक 9 चोरियों का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने श्रीगंगानगर जिले की मंडियों में नो चोरी की वारदातों को कबूला है। शातिर नकबजनों से पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गई मोटरसाइकिल को बरामद किया है। छत्तरगढ़़ थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि तीन मोटरसाइकिल सहित अन्य चोरियों का सरगना श्रीगंगानगर जिले की रावला मंडी निवासी 21 वर्षीय सतपाल पुत्र महावीर प्रसाद नायक और 21 वर्षीय संदीप पुत्र इकबाल सिंह मजबीसिख को गिरफ्तार किया गया है। दोनों शातिर नकबजन मोटरसाइकिल से दिन में काम ढूंढने के बहाने रेकी कर मोटरसाइकिल सहित अन्य चोरियों की वारदात करते थें। दोनों आरोपी रात में दूकानों व फैक्ट्रियों से रेडीमेड कपड़ों, मोबाइल सहित लोहे का समान चोरी कर चोरी का समान रुपए कमाने के लालच में कम दामों में मोटरसाइकिल व अन्य समान लोगों को आगे बेच देते थें। पुलिस ने दोनों आरोपियों से अबतक चोरी किए एक मोटरसाइकिल बरामद की हैं जबकि चोरी की अन्य मोटरसाइकिलें व समान बरामदगी करने के लिए पूछताछ कर रही है।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी जय कुमार भादू, हवलदार कुलदीप, सिपाही आलोक कुमार, सिपाही बिट्टू बिश्नोई आदि शामिल थें।

अबतक आठ चोरियों को कबूला

छत्तरगढ़़ पुलिस ने दोनों आरोपी से पूछताछ दौरान अबतक आठ चोरियां करना स्वीकार किया है।

आरोपितों को कल शुक्रवार को किया जाएगा न्यायालय में पेश
दोनों आरोपित सतपाल व संदीप को शुक्रवार को बीकानेर न्यायालय में मजिस्ट्रेट समक्ष पेश किया जाएगा। तथा जहां पूछताछ आगे की पुछताछ करने के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।