सांसद बेनीवाल पीड़ित परिवार से मिले, एक लाख रुपये की सहायता राशि दी


खाजूवाला, आरएलपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार देर रात्रि को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। यहां मृतका के परिजनों से मिलकर उन्होंने ढांढस बंधाया। वही पार्टी फंड से तुरंत 1 लाख रुपये का सहयोग भी पीड़ित परिवार को दिया।

वही मौके पर बेनीवाल ने इस मामले के जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार से फोन पर वार्ता कर मामले में के मुख्य आरोपी दिनेश को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कहा। साथ ही इस मामले में लिप्त सभी पुलिसकर्मियों में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की बात कही। मौके पर उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार से इस मामले के बारे में जानकारी ली तथा उनसे सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। वही कहा कि राजस्थान में अब बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है, राजस्थान की सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है, तो वहीं भाजपा विपक्ष का दायित्व नहीं निभा रही है।