पत्थर से हमला कर युवक का मर्डर, 20 दिन पहले बीकानेर से गया था काम की तलाश में
बीकानेर। बठिंडा में ढाबे पर काम करने वाले 33 वर्षीय युवक की पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बीकानेर, राजस्थान निवासी जावेद अली पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई है, जो मात्र 20 दिन पहले ही रोजगार की तलाश में बठिंडा आया था। घटना बठिंडा-मानसा रोड स्थित ग्रोथ सेंटर के पास की है। जांच अधिकारी राजपाल सिंह के अनुसार, ढाबा मालिक ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था। जब वापस लौटा तो देखा कि जावेद अली चिल्ला रहा था और तीन युवक उसका पीछा कर रहे थे। इन युवकों ने उस पर पत्थरों से हमला कर उसकी जान ले ली। मृतक के भाई शब्बीर अहमद ने बताया कि जावेद रोजाना परिवार से बात करता था। देर रात पुलिस थाने से फोन आया कि उनके भाई की मौत हो गई है। परिवार एंबुलेंस से बठिंडा पहुंच चुका है और पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।
पत्थर से हमला कर युवक का मर्डर, 20 दिन पहले बीकानेर से गया था काम की तलाश में
