पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया इंजीनियर पति का मर्डर, घूमने के बहाने सुनसान खेत पर ले गई

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया इंजीनियर पति का मर्डर, घूमने के बहाने सुनसान खेत पर ले गई

RUIDP के इंजीनियर का मर्डर उसकी ही पत्नी ने अपने बैंक कैशियर प्रेमी के साथ मिलकर किया था। इंजीनियर दोनों के अवैध संबंध में रुकावट बन रहा था। ऐसे में उसे मारने का प्लान बनाया। आरोपी पत्नी इंजीनियर पति को घूमने के बहाने खेत पर ले गई और सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पास ही स्थित एक कुएं में डाल दिया। आरोपियों ने मोबाइल और चप्पल भी कुएं में डाल दिए। इसके बाद इंजीनियर के फोन नहीं उठाने और उसकी गुमशुदगी का नाटक किया था। पुलिस ने कॉल डिटेल और अन्य सबूतों के आधार पर बैंक कैशियर को डिटेन कर पूछताछ कि तो उसने इंजीनियर की पत्नी के साथ मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने बैंक कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है। इंजीनियर की पत्नी फरार है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया- भीलवाड़ा के आसींद के दांतडा बांध निवासी लादूलाल बलाई ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा मोतीलाल (32) राजस्थान अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (RUIDP) में इंजीनियर है। वह अपनी पत्नी सोनिया के साथ ढाई साल से निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) में किराए के मकान में रहता है। लादूलाल ने बताया कि 14 मई की रात 8.30 बजे उसके पास बहू सोनिया का कॉल आया। उसने बताया कि मोतीलाल फोन नहीं उठा रहा है। मैंने भी कॉल किया, लेकिन मोतीलाल ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मैं, बेटा मिश्रीलाल और अन्य रिश्तेदार रात को ही निंबाहेड़ा पहुंचे और मोतीलाल की तलाश की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद रात में ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी।