लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की शादीशुदा प्रेमी की हत्या, शव को रेतीली मिट्टी में दफनाया

लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की शादीशुदा प्रेमी की हत्या, शव को रेतीली मिट्टी में दफनाया

शादीशुदा प्रेमी जब अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने पहुंचा तो युवती के परिजनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने पहले उसे बंधक बनाया और फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए शव को स्कॉर्पियो में डालकर रेतीले धोरों में दफना दिया। यह वारदात 13 अप्रैल को बालोतरा जिले के सिवाना थाना इलाके किटनोद ग्राम में हुई। इस वारदात में पुलिस ने प्रेमिका, उसके माता-पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। एसपी हरिशंकरने बताया- हैड कांस्टेबल अजय कुमार को 19 अप्रैल को सूचना मिली कि जालोर के गुमशुदा युवक पूर्णसिंह (32) की हत्या कर दी गई है। जांच में पता चला कि कानसिंह ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पूर्णसिंह को बंधक बनाकर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को रेतीले इलाके में दफना दिया गया।