पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले की डीएसटी टीम और मुहाना थाना पुलिस ने चार दिन पहले मुहाना क्षेत्र के रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास हत्या कर पटकी गई अधजली लाश का खुलासा कर दिया। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी दीनदयाल कुशवाह और गोपाली देवी को गिरफ्तार किया है। मृतक धन्नालाल सैनी हटवाड़े में सब्जी बेचने का काम करता था। पत्नी गोपाली देवी पांच साल से आरोपी दीनदयाल के साथ प्रेम संबंध में थी। वह पति को फैक्ट्री में काम करना बताती थी। 15 मार्च को धन्नालाल पत्नी के काम करने की जानकारी के लिए दीनदयाल के कपड़े की दुकान कशीदो वाली गली में पहुंचा। गोपाली को दीनदयाल के साथ काम करते हुए देखा। इस पर उनकी बातचीत हुई। तभी गोपाली ने दीनदयाल के साथ मिलकर धन्नालाल की हत्या की साचिश रची।