छत्तरगढ़, थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात बीती रात 8 बजे बाद की है। मृतक का नाम भागीरथ पुत्र रामलाल जाट बताया जा रहा है।
छत्तरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भागीरथ तख्तपुरा से अपनी ढ़ाणी की ओर जा रहा था। इसी दौरान रामनिवास पुत्र आदूराम, श्रवण पुत्र आदूराम, लालचंद पुत्र आदूराम, महेंद्र पुत्र किमतूराम व विकास ने उसे घेरकर लाठियों, पान्नों आदि से पीट पीटकर मार डाला।
पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार है, पुलिस पांचों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि रामनिवास, श्रवण व लालचंद सगे भाई हैं। वहीं महेंद्र भानजा तथा विकास दोस्त है। मृतक भागीरथ की मां व तीनों आरोपी भाईयों की मां सगी बहनें हैं तथा दोनों के पिता भी सगे भाई हैं। मृतक व प्रथम तीन आरोपी आपस में मौसेरे व चचेरे भाई हैं। ऐसे में आरोपियों ने अपने भाई की ही हत्या कर दी है।
अपने ही चचेरे भाई की पीट-पीटकर कर दी हत्या, हत्या के बाद आरोपी फरार
