MP रमेश विधुड़ी के बयान पर मुस्लिम समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, मुख्य चौराहे पर फूँका पुतला

खाजूवाला, खाजूवाला मुख्य चौराहे पर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां सांसद रमेश विधुड़ी का पुतला फूँका गया तथा सांसद रमेश विधुडी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। साथ ही यहां नारेबाजी करते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे यहां तहसीलदार हरदेव सिंह को मुस्लिम समाज व खाजूवाला बचोओ संघर्ष समिति द्वारा राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।


खाजूवाला में मुस्लिम समाज द्वारा सांसद रमेश विधुड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। मुस्लिम समाज के लोगों ईदगाह से पैदल मार्च निकालते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंचे तथा यहां सांसद विधुड़ी का पुतला फँूका गया तथा नारेबाजी की गई। वहीं मुस्लिम समाज व खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति ने राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

मुस्लिम समाज द्वारा ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि देश की संसद में सांसद रमेश विधुड़ी द्वारा असंसदीय और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जो कई सहनीय नहीं है। मुस्लिम समाज खाजूवाला व 36 कौम इसकी घोर निन्दा करते है। हिन्दूस्तान की गंगा जमनी तहजीम को ध्यान में रखे हुए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी विधुड़ी पर उचित कार्यवाही कर इनकी सांसद सदस्यता रद्ध की जावे ताकि भविष्य में कोई भी किसी भी धर्म विशेष पर टीका-टिप्पणी न करे। इस मौके पर दर्जनों समाज के लोग व 36 कौम के लोग उपस्थित रहे।


खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति द्वारा ज्ञापन में अवगत करवाया कि खाजूवाला संघर्ष समिति पिछले 48 वें दिन से खाजूवाला व छतरगढ़ को बीकानेर में वापस करने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। आम आवाम 36 कौम के लोग अनूपगढ़ जिले में करने के आदेश का विरोध कर रहे है तथा देश की संसद में सांसद रमेश विधुड़ी द्वारा असंसदीय और अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जो कतई सहनीय नहीं है। खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति इसकी घोर निन्दा करती है तथा भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी विधुड़ी पर उचित कार्यवाही करे। खाजूवाला क्षेत्र की जनता ऐसे विचारों का समर्थन नहीं करती है। सामाजिक सौहार्द एवं सामजस्य एवं शांति से खाजूवाला में 36 कौम रह रही है। ऐसे बयानों से समाज में रोष पैदा होता है। इसलिए विधुड़ी पर तुरन्त कार्यवाही की जावे। ज्ञापन देते हुए 36 कौम के लोग मौजूद रहे।