मुस्लिम समाज ने खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल नही करने कि की मांग

खाजूवाला, मुस्लिम समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपकर खाजूवाला क्षेत्र को नवसृजित जिला अनूपगढ़ में शामिल नहीं करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया विधानसभा में 17 मार्च 23 को 19 जिलों व 3 संभाग की घोषणा की गई। जो स्वागत योग्य है जिसमें अनूपगढ़ को जिला बनाया गया। राम लुभाया कमेटी के अनुसार बीकानेर जिले के खाजूवाला व छतरगढ़ को अनूपगढ़ में शामिल किए जाने की प्रबल संभावना है। जिसका खाजूवाला वासी विरोध करते हैं। अनूपगढ़ में शामिल होने से क्षेत्र के आठ विभाग मर्ज हो जाएंगे। जिसके कारण यह क्षेत्र बर्बाद हो जाएगा। उपखण्ड खाजूवाला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं। यहां के लोगों की अधिकांश रिश्तेदारी बीकानेर क्षेत्र में ही पड़ती है। जिसके कारण यहां के लोगों को अनूपगढ़ की बजाय बीकानेर ज्यादा सुविधाजनक है। अगर खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल किया जाता है तो इसका दुष्प्रभाव आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। जिसका कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इस दौरान दर्जनों समाज के प्रबुद्धजन व युवा उपस्थित रहे।