खाजूवाला, खाजूवाला के व्यापार मंडल भवन में किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों की फसलों पर बर्फ जमने के कारण हुए खराबे का मुआवज एवं बीमा क्लेम दिलवाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए एवं किसानों ने आगामी 3 फरवरी 2023 को उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे महापड़ाव डालने की घोषणा की। जिसमें पीले चावल करके किसानों को महापड़ाव में आने के लिए आग्रह किया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष जगविंदर सिंह ने बैठक में कहा कि हमने देखा है एवं सर्वे किया है कि प्रत्येक चक में सरसों, चना व ईसबगोल की फसल को 80 से 90 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। किसान परेशान है, जबकि प्रशासन ना तो खराबा दिखा रहा है और ना ही बीमा कंपनियां क्रॉप कटिंग कर रही है।
सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने कहा कि जिस प्रकार हमेशा होता है, उस प्रकार हम इस बार नहीं होने देंगे। हम इस बार अपने नुकसान का मुआवजा एवं बीमा क्लेम लेकर के रहेंगे एवं किसानों से कहा कि किसान आक्रोशित है, दुखी है एवं सरकार के सामने टकटकी लगाए देख रहा है कि इस बार अगर मुआवजा नहीं मिला तो अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष थानसिंह भाटी ने कहा कि हर बार हमें बीमा कंपनियां गुमराह करती है एवं फसल खराब होने के बावजूद भी हमें क्लेम नहीं दिया जाता है। अगर हमें बीमा क्लेम लेना है तो हमे एक होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी और हम प्रशासन से यही आग्रह करेंगे कि हमें हमारा हक मुआवजे के रूप में देने का काम करें।
इस मौके पर दिलीप जालंधरा, किसान नेता रामबाबू, रामेश्वर गोदारा, राजेंद्र बेनीवाल, सतपाल नायक, ओमप्रकाश मेघवाल, ताराचंद तरड़, मदन लिंबा, सुभाष खीचड़, राजकुमार यादव, पन्नाराम गोदारा आदि ने संबोधन कर मुआवजा व बीमा क्लेम लेने के लिए एकत्रित होकर लड़ाई लड़ने के लिए आवाज बुलंद की।
बैठक में व्यापारी शिव कुमार मारू, किसान प्रमोद बिश्नोई, सांवरमल शर्मा, राकेश कस्वां, लखवीर करनावल, सुमेर सोढा, ओमप्रकाश नाई, सुरेंद्र पारीक, महावीर मंडा, ओमप्रकाश गोदारा, पृथ्वी धतरवाल, राजू मेघवाल, राधेश्याम गोदारा आदि मौजूद रहे।