खाजूवाला, बिश्नोई धर्मशाला खाजूवाला में राष्ट्रीय किसान संघ की बैठक हुई। बैठक में खाजूवाला क्षेत्र के किसानों की 7 सुत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौपा।
राष्ट्रीय किसान संघ के राष्ट्रीय मंत्री महावीर पुरोहित ने कहा कि किसानों के खेतों में खड़ी रवि फसल के लिए प्राप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा। जिसकी वजह से किसानों के सामने बड़ा संकट मंडराने लगा है। ऐसे में किसानों ने 4 में से 2 समूह में सिंचाई पानी उपलब्ध कराकर किसानों के खेतों में खड़ी रवि की फैसले पकवाई जाए और सिचाईं रैगूलेशन 6 माह का एक साथ जारी करने की मांग की। इसके साथ ही खरीफ फसल के लिए एमएसपी के अनुसार 1 मार्च से टोकन जारी करके खरीद केन्द्र खोले जाएं। किसानों के फ्री 2000 यूनिट बिजली राज्य सरकार के द्वारा घोषित की गई है।

ऐसे में खाजूवाला क्षेत्र के काफी संख्या में ऐसे किसान है जिन्हें आज भी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा। सीमांत क्षेत्र के किसान सिंचाई के लिए डिग्गी आवेदन करते हैं लेकिन परमिशन के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता है ऐसे में परमिशन उपखंड अधिकारी कार्यालय के स्तर पर ही जारी की जाए। ऐसे में किसानों की सात सुत्रीय मांगों को लेकर आज किसानों ने तहसील कार्यालय प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार सपना सोनी को ज्ञापन सौपा।