R.खबर ब्यूरो। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार को गगवाना-लाडपुरा पुलिया के पास हुई, जब विष्णु गुप्ता दिल्ली जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। गुप्ता ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद गेंगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना के दौरान एसपी वंदिता राणा और एएसपी ग्रामीण दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एएसपी ने बताया कि गाड़ी पर गोली जैसा निशान दिख रहा है। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आश्चर्यजनक बात यह है कि विष्णु गुप्ता ने हाल ही में एक दरगाह में हिंदू मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी।
उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे उन्हें डराने की साजिश हो सकती है। गुप्ता ने बताया कि उन्हें पहले भी हत्या की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला मुझे डराने और रोकने का प्रयास है, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं केस लड़ता रहूंगा। पुलिस ने मामला को तफ्तीश शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान और उनके मंसूबों का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, एफएसएल टीम के साथ पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।