नीरजा मोदी स्कूल प्रकरण: अमायरा के परिजनों ने जताया स्कूल प्रशासन पर शक, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बोले—जांच जरूरी

R.खबर ब्यूरो। जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की आत्महत्या के मामले में अब परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। परिजन बुधवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मिले और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।

मंत्री बोले—परिजनों का शक स्वाभाविक, कार्रवाई होगी

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “परिजनों को शक है, और यह स्वाभाविक भी है कि इतनी छोटी बच्ची चौथी मंजिल पर जाकर ऐसा कदम उठा ले। मैं मुख्यमंत्री से इस मामले में बात करूंगा और निष्पक्ष जांच की मांग करूंगा। इस तरह के हादसे दोबारा नहीं होने चाहिए। अगर स्कूल ने सबूत छुपाने की कोशिश की है, तो उसकी भी जांच होनी चाहिए।”

परिजनों ने लगाया CCTV न देने का आरोप:-

अमायरा के पिता और परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन CCTV फुटेज साझा करने से बच रहा है, जबकि उसमें 30 दिनों की रिकॉर्डिंग मौजूद होनी चाहिए। परिजनों का कहना है, “हमारी बच्ची बहुत शांत स्वभाव की थी, सिर्फ किताबें पढ़ती थी। आखिर स्कूल में ऐसा क्या हुआ कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया?”

बुली करने का आरोप, स्कूल पर लापरवाही का आरोप:-

अमायरा के मामा साहिल ने बताया कि बच्ची को स्कूल में दूसरे बच्चे बुली करते थे और क्लास में उसके साथ गलत शब्दों का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने बताया कि सितंबर में इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से शिकायत की गई थी, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया। पहले भी इसी तरह की शिकायत शिक्षक को दी गई थी, मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

1 नवंबर को चौथी मंजिल से कूदी थी छात्रा:-

1 नवंबर को जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा ने चौथी मंज़िल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और अब जांच की मांग तेज हो गई है।