सामरदा नोसेरा में बैंक ऑफ बड़ौदा की नई शाखा का हुआ शुभारंभ

खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत सामरदा नोसेरा में बैंक ऑफ बड़ौदा की न्यू ब्रांच का शुभारंभ सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, मैनेजर रोहन अवस्थी, यूसफ़ खां, देवेंद्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि पवन भादू, प.स. सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार बूहड़ द्वारा फीता काट कर किया गया।

बैंक स्टाफ ने बताया कि यहां नया खाता, जमा व निकासी का कार्य इसी ब्रांच से किया जा सकता है। जिसके लिए मुख्य ब्रांच खाजूवाला नही जाना पड़ेगा व आस पड़ोस के चकों ढाणियों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा। वही ग्रामीणों से जल्द से जल्द बैंक में नये बचत खाते, चालू खाते एवं लेन-देन कार्य करने हेतु आह्वान किया।
इस दौरान पृथ्वीराज धतरवाल, मो. रज्जाक लंबरदार, हाजी काशिम मलिक, गुलाम नबी, किशनलाल शर्मा, बरकत खां, मोहम्मद बक्श, इमरान खां, अरशाद खां, हनुमान धतरवाल, करीम मलिक व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।