rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, करोड़ों रुपए की लागत से बनी नहर विभाग ने तोड़ी

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में नहरों का निर्माण आज से लगभग 4 दशक पूर्व हुआ था। जिसके बाद कुछ नहरों की हालत बहुत दयनीय हो गई। जिसपर लगातार नहर टूटने का सिलसिला चला। राज्य सरकार द्वारा करोड़ों बजट जारी कर खाजूवाला की केजेडी नहर को पिछले साल ही पुर्न निर्माण किया गया। करोड़ों रुपए की लागत से बनी केजेडी नहर को अब विभाग ही तोडऩे में लग गया है।
लगभग एक सप्ताह पूर्व आए पेयजल पानी को भण्डारण के लिए जलदाय विभाग द्वारा सिंचाई विभाग की देख-रेख में नहर में साईफन लगाकर डिग्गियों में पानी डाला गया। जिसको लेकर विभागों द्वारा केजेडी नहर को 3 जगहों से तोड़ दिया गया और इस नहर को पुन: सही नहीं किया गया है। विभाग ने डिग्गियों में पेयजल भण्डारण के लिए इन नहरों को तोड़ा है जलदाय विभाग द्वारा नहर के बाहर से ही टै्रक्टरों द्वारा पानी उठाकर डिग्गियों का भण्डारण किया जा सकता था। लेकिन जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते केजेडी नहर को 3 जगहों से तोड़कर नहर में ट्रैक्टर डालकर पानी उठाया गया। कराड़ों रुपए की लागत से बनी नहर को विभाग द्वारा तोडऩा कहां तक उचित है। जबकि यदि कोई किसान नहर के साथ छेड़छाड़ करता है तो विभाग द्वारा किसान पर कार्यवाही की जाती है। तो ऐसे में इन जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर भी कार्यवाही होनी चाहिए। 28 मई के बाद मिलने वाले पानी तक इस नहर को सही नहीं किया गया तो नहर में बड़ा कटाव आ सकता है। ऐसे में दो विभागों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

वर्जन
खाजूवाला के केजेडी नहर पीएचईडी विभाग द्वारा पेयजल भण्डारण के लिए नहर तोडऩे का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पीएचईडी विभाग जिम्मेदार है। नहर को अगर कोई क्षति पहुंची है तो पीएचईडी विभाग द्वारा इसे सही करवाया जाएगा। इसके सन्दर्भ में पीएचईडी अधिशासी अभियन्ता से हमारी बात हुई आगामी पानी आने से पूर्व नहर के कटाव को तैयार किया जाएगा।
रामसिंह
अधीक्षण अभियन्ता
जल संसाधन खण्ड छतरगढ़

वर्जन
नहरबन्दी के दौरान पेयजल की किल्लत के चलते डिग्गियों को भरवाना आवश्यक था। पेयजल नहर में कम होने के कारण ट्रैक्टरों को नहर में उतार कर डिग्गियां भरी गई है। इस दौरान नहर की लाईनिंग का जो नुकसान हुआ है उसको पीएचईडी विभाग पानी आने से पूर्व तैयार करवाएगा।
आलोक गुप्ता
सहायक अभियन्ता
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, खाजूवाला