rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

साइबर ठगी का नया तरीका उजागर: बिना ओटीपी और अलर्ट मैसेज के अकाउंटेंट के खाते से 90 हजार रुपए पार

R.खबर ब्यूरो। चूरू, दीपावली से ठीक पहले शहर में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने एक अकाउंटेंट के बैंक खाते से ₹90,300 उड़ा लिए — हैरानी की बात यह है कि न तो कोई ओटीपी आया, न बैंक अलर्ट और न ही किसी तरह की कॉल।

पीड़ित अकाउंटेंट विकास दाधीच, निवासी वार्ड 36, चूरू, मुंबई की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और दीपावली की छुट्टियों पर घर आए हुए थे। 17 अक्टूबर को उनके खाते में सैलरी और फेस्टिव बोनस आया था। दो दिन बाद, 19 अक्टूबर को बाजार में खरीदारी के दौरान पेमेंट फेल होने पर उन्हें खाते से रकम गायब होने का पता चला।

7–8 ट्रांजैक्शन में उड़ाए 90,300 रुपए:-

घर लौटकर जब विकास ने अपना बैंक स्टेटमेंट देखा, तो पता चला कि रात के समय 7 से 8 ट्रांजैक्शन में ₹90,300 निकाले जा चुके थे। इनमें से किसी भी ट्रांजैक्शन की ओटीपी या अलर्ट मैसेज की सूचना नहीं मिली।

साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत:-

ठगी का एहसास होते ही विकास ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और चूरू साइबर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि बिना ओटीपी या अलर्ट के रकम कैसे निकाली गई, क्या यह बैंकिंग सिस्टम की खामी है या फिर कोई नया साइबर ठगी का तरीका सामने आया है।