मौसम विभाग का नया Prediction, 25-26-27-28 नवम्बर को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम, जानें
बीकानेर। राजस्थान में मौसम बदल रहा है। राजस्थान के कई जिलों में कोहरे का सितम जारी है। तेज सर्द हवाओं के साथ विजिबिलिटी कम हुई है। साथ ही कुछ जिलो में ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। राजस्थान का मौसम 25-26-27-28 नवम्बर को कैसा रहेगा इस पर मौसम विभाग का नया Prediction है कि राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की सम्भावना है।
4 दिन मौसम ऐसा रहेगा
दिनांक – पूर्वी राजस्थान – पश्चिमी राजस्थान
25 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क
26 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क
27 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क
28 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।