प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाने की वारदात में नया मोड़, चार दिन बाद युवती की भी मौत; गांव में शोक और दहशत
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, दूदू जिले के मौखमपुरा थाना क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में प्रेमी जोड़े को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की दिल दहलाने वाली घटना और भी भयावह हो गई है। चार दिन से जिंदगी-मौत के बीच संघर्ष कर रही युवती सोनी गुर्जर ने मंगलवार देर रात एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पहले गंभीर रूप से झुलसे कैलाश गुर्जर (25) की सोमवार रात उपचार के दौरान मौत हो चुकी थी। दोनों की मौत के बाद गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है।
रात के अंधेरे में घटा था नरसंहार जैसा मंजर:-
घटना शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे की है। कैलाश अपने खेत स्थित मचान पर मौजूद था, जहां विधवा सोनी भी पहुंची थी। इस दौरान सोनी के रिश्तेदार—चाचा ससुर बिरदी चंद और जेठ गणेश—ने दोनों को एक साथ देख लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले उन्हें रोक लिया और फिर कथित रूप से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें दूदू अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर किया गया।
पुरानी रंजिश ने बढ़ाई नफरत:-
जांच में सामने आया कि वारदात के पीछे केवल ‘अवैध संबंध’ का मुद्दा नहीं था। करीब एक साल पहले सोनी के परिवार के एक सदस्य और कैलाश के परिवार की लड़की ने प्रेम विवाह किया था, जिससे दोनों परिवारों में तनाव पैदा हो गया था। पुलिस का मानना है कि इसी पुरानी रंजिश को ‘संबंधों’ का बहाना बनाकर हिंसक रूप दिया गया। दोनों पीड़ितों के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किए गए थे, जो मामले की जांच में अहम सबूत हैं।
12 घंटे में दो आरोपी गिरफ़्तार, केस हत्या में परिवर्तित:-
घटना की सूचना मिलते ही दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा और डीएसपी दीपक खंडेलवाल की टीम मौके पर पहुंची। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों—बिरदी चंद और गणेश गुर्जर—को गिरफ्तार कर लिया। पहले केस हत्या प्रयास में दर्ज हुआ था, लेकिन दोनों पीड़ितों की मौत के बाद इसे आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या में बदला गया है। पुलिस अन्य संभावित सहयोगियों की भी तलाश कर रही है।
गांव में दहशत:-
घटना के बाद बाड़ोलाव गांव के लोग सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक विवाद के नाम पर दो लोगों को जिंदा जला देना मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है। पीड़ित परिवार ने अतिरिक्त आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

