











बीकानेर दिल्ली कैंट वंदेभारत ट्रेन को लेकर आया नया अपडेट
आधुनिक यात्री सुविधा युक्त वंदेभारत ट्रेन का बीकानेर से दिल्ली के बीच संचालन किया जाएगा। इसकी घोषणा के तीन दिन बाद ही रविवार को वंदेभारत ट्रेन की रैक बीकानेर पहुंच गई है। रात करीब 8 बजे यह ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंची और यहां से इसे लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर भेजा गया। बीकानेर स्टेशन से लालगढ़ स्टेशन जाने के दौरान बीकानेर शहर के बीच से गुजरती इस ट्रेन को लोगों ने उत्सुकता से देखा। रात को लोगों ने मोबाइल फोन में इसके वीडियो और फोटो भी लिए। इस ट्रेन के अगस्त माह में ही संचालन किए जाने की संभावना है।

