R.खबर, राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की गति तेज हो चुकी है। दर्ज आंकड़ों के हिसाब से राजस्थान में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 13,049 नए मामले सामने आये है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 11,572 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए है। वर्तमान में राजस्थान में सक्रिय मामले 94,148 हैं। जिसके साथ ही राज्य में 21 मौतें भी हो चुकी हैं।
जयपुर, जोधपुर में चार-चार और बीकानेर, नागौर में दो-दो और अजमेर व अलवर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालोर, झुंझुनू, कोटा, सीकर और उदयपुर में एक-एक मौत हुई है। तीसरी लहर की शुरुआत से अब तक राज्य में कुल 9,161 लोग कोरोना के संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में अब तक 11572 मरीज कोरोना महामारी को हरा कर स्वस्थ हुए हैं।