खाजूवाला, ग्राम पंचायत 20 बीडी में राज्य सरकार की फोलोशिप योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन हेतु उपखंड अधिकारी श्योराम की अध्यक्षता में रात्रि विश्राम जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सरपंच चेतराम भांभू ने बताया कि इस दौरान उपखंड अधिकारी व राजस्व तहसीलदार का साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी ने चक 16 बीडी, 19 बीडी, 21 बीडी व 24 बीडी की आराजीराज भूमि जहां आबादी बसी हुई थी को आबादी भूमि में आरक्षित किया। जिसका सभी ने तहसीलदार व उपखंड अधिकारी का आभार व्यक्त किया।
उपखंड अधिकारी श्योराम ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाएं एवं योजना का लाभ लेवे। वही योजना से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी भरतचंद, कनिष्ठ सहायक विजय पेशिया, सहायक अशोक कुमार, रमेश कुमार, दलीप सारण, वार्ड पंच दीपेंद्र नाथ, विनोद कुमार, सतपाल गोदारा, ग्राम पंचायत स्टाफ एवं समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ और भामाशाह, जनप्रतिनिधियों ने चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने का संकल्प लिया।