खाजूवाला, कस्बे में निर्जला एकादशी के मौके पर ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई। खाजूवाला में राजीव सर्किल चौराहा, मीणा मार्केट, सब्जी मंडी, सदर बाजार, पुराना पोस्ट ऑफिस रोड, नई धान मंडी के पास अलग-अलग जगहों पर लोगों को छबील लगा ठंडा शरबत पिलाया गया। वहीं लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों की जल सेवा करने से बड़ा पुण्य का कोई और कार्य नहीं है। खाजूवाला की गोपाल गो सेवा संस्थान में गायों के लिए निर्जला एकादशी पर विशेष रुप से सवामणि का भोग लगाया गया।
निर्जला एकादशी ओर छबील लगाई, दान पुण्य का दौर चला
