rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, अनुपगढ़ शाखा की केवाईडी वितरीका में इन दिनों सिल्ट निकालने का कार्य चल रहा है। जिसके तहत अन्तिम छोर पर अभी भी सिल्ट निकालनी बाकी है। ऐसे में किसानों की पानी को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही है। रविवार सुबह अनुपगढ़ शाखा में पानी छोड़ा गया है जो कि खाजूवाला सोमवार देर शांय तक पहुंचेगा। ऐसे में अन्तिम छोर पर बैठे किसानों को आशंका है की मिट्टी नहीं निकलने से पानी पूरा नहीं मिल पाएगा।

365 हैड से निकलने वाली केवाईडी नहर से सिल्ट निकालने का काम अब भी प्रगति पर है। रविवार सुबह अनूपगढ़ शाखा में छोड़ा गया पानी सोमवार देर शाम को खाजूवाला की नहरों में पहुंचा। ऐसे में 17 दिन की नहरबंदी के दौरान केवाईडी नहर से सिल्ट निकालने का कार्य निरंतर जारी रहा। सिंचाई विभाग के द्वारा केवाईडी नहर की 0 आरडी से 126 आरडी तक नहर से सिल्ट निकालने के टेंडर जारी हुए थे। किसानों की शिकायत है कि 76 आरडी से 110 आरडी के बीच में सिल्ट नहीं निकाली गई है। ठेकेदार के द्वारा नाममात्र की सिल्ट निकालकर कार्य को पूरा कर लिया गया है। किसानों ने मौके पर पहुंचकर नहर में निकाली जा रही सिल्ट का जायजा लिया। जब टेल के किसान 90 आरडी पर पहुंचे तो वहां पर मिट्टी के ढ़ेर नजर आए। किसानों ने मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी फोन पर बात कर अपनी शंका जाहिर की। किसानों का मानना है कि नहर से अगर पूरी तरह सिल्ट नहीं निकाली गई तो अन्तिम छोर के किसानों को उनके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिलेगा। हालांकि पानी आने से पूर्व ही रात्रि में ही ठेकेदार के द्वारा नहर से सिल्ट निकालने का कार्य जारी था। गौरतलब है कि अन्तिम छोर पर पूरा पानी नहीं पहुंचने को लेकर किसान कुछ समय पहले आंदोलन भी कर चुके हैं। ऐसे में सिल्ट निकालने के समय अन्तिम छोर के किसान हमेशा सक्रिय रहते हैं। मौके पर पहुंचे किसानों का कहना है कि 126 आरडी तक पूरी तरह से नहर से सिल्ट निकाली जाए।

वर्जन

सिल्ट निकालने का अभी कोई कार्य पूरा नहीं हुआ है। 17 दिन की नहर बंदी के दौरान नहर से सिल्ट निकाली जाती है। नहर को पूरी तरह साफ किया जाएगा। किसान निश्चिंत रहें किसानों से मेरी बात भी हुई है। मैं खुद नहर का निरीक्षण करूंगा। नहर से पूरी सिल्ट निकलने के बाद ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा।
रामसिंह, अधिक्षण अभियन्ता, जल संसाधन खंड, छतरगढ़


केवाईडी नहर की 76 आरडी से 110 आरडी के बीच नहर में अब भी काफी मिट्टी जमा है। ठेकेदार के द्वारा नाममात्र ही मिट्टी बाहर निकाली जा रही है। कई जगह बीच-बीच में से मिट्टी बाहर निकाली जा रही है। 90 आरडी के आसपास अब भी काफी मिट्टी जमा है। सोमवार रात्रि को अन्तिम छोर पर पानी पहुंचेगा इस बार भी किसानों को पूरा पानी नहीं मिलेगा।
राम कुमार गोदारा
सदस्य पंचायत समिति खाजूवाला

केवाईडी नहर से मिट्टी निकालने का कार्य पिछले 2 महीने से नहर बंदी के दौरान लगातार जारी है। पानी आने से पूर्व रात्रि में ही ट्रैक्टर व मशीनों के जरिए मिट्टी निकालने का कार्य निरंतर जारी है। 90 आरडी पर बैड बैठा हुआ है। दलदल के कारण मिट्टी बाहर नहीं निकल रही है। जहां तक टेंडर है वहां तक पूरी तरह मिट्टी बाहर निकाली जाएगी।
विनय राठौड़, ठेकेदार