rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R. खबर, ब्यूरो बीकानेर। 22 माह पहले नोखा जिला बीकानेर के नोखा तहसील में हुई के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को दबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिमटसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर द्वारा एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी पुत्री गीता का विवाह ओमप्रकाश पुत्र जीवराज जाति बिश्नोई निवासी गांव कंवलीसर जिला नागौर के साथ किया हुआ हैं, ओमप्रकाश गुंगा बहरा व मानसिक रुप से ग्रषित होने के कारण मेरी पुत्री गीता हमारे पास ही रह रही हैं। मेरी पुत्री गीता के ससुर जीवराज उसे जबरदस्ती ले जाना चाहते हैं और उन्होंने कई बार धमकिया दी कि हम गीता को जबरदस्ती उठाकर ले जायेंगे और तुम लोगों को जान से मारे वगैर नहीं छोड़ेगें। दिनांक 09.05.2022 की शाम को हम खाना खाकर अपनी उक्त ढाणी में सौ गये तब मध्य रात्रि दिनांक 10.05.2022 के वक्त करीब 3-3.30 बजे गाडियों की आवाज सुनकर हम उठ गये तब तीन गाडियों हमारी ढाणी के आगे आना रुकी जिनमें जीवराज पुत्र कोजाराम, भंवरलाल पुत्र को, शिवनारायण पुत्र कोजाराम, सुनिल पुत्र,शिवनायण, राजेन्द्र पुत्र जीवराज, पूनम पुत्र शिवनारायण,रामसिंह पुत्र शिवनारायण, रिछपाल पुत्र देवीलाल जाति बिश्नोई निवासीगण गांव कंवलीसर जिला नागौर व हरिराम पुत्र रामकरण, धनराज पुत्र रामकरण, कैलाश पुत्र राजाराम जाति बिश्नोई निवासीगण हिमटसर तहसील नोखा व 4-5 अन्य व्यक्ति जबरदस्ती हमारी ढाणी में घुस आये। जिनके पास पिस्तौल, बदूके, बर्षीयां व लाठिया थी और आते ही फायर करना शुरु किया तब मेरा पुत्र रामेश्वरलाल भागने लगा तो उसके उपर पिस्तौलों व बदूक से फायर किया जो उसके शरीर के पीछे लगे और रामेश्वर गिर गया तब भवरलाल व धनराज ने बदूक व पिस्तौल से मुझे व रामेश्वर की पत्नी शर्मीला व रामेश्वर की पुत्र मन्जू व पुत्र सचिन व मेरी पत्नी धुडी पर भी फायर किये जो हम एक तरफ अधेरे में छिप गये व गीता ढाणी में नही मिलने के कारण उपरोक्त सभी हमे छोडकर भाग गये, गीता बाहर पढाई करती हैं इसलिये वह नही मि तब हमने अपने पुत्र रामेश्वर लाल को सभाला तो उसकीफायर की चोटों के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। मेरे भाई भीडी लेकर मेरे पुत्र रामेश्वर को लेकर पीबीएम अस्पताल आये तब डाक्टरों ने देखकर कहा कि इसकी मृत्यु हो गई हैं। वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी नोखा ईश्वर प्रसाद पुनि द्वारा प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन श्री प्यारेलाल शिवरान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री हिमान्शु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग अलग टीमें गठित कर प्रकरण की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीगण की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपीगण अपने निवास स्थान से रूहपोश थे। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपीगण की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी गई व आरोपीगण की मौजूदगी के बारे में आसूचना संकलित कर आरोपीगण की तलाश।

प्रकरण में आरोपीगण:-

1.सुनिल बिश्नोई पुत्र श्री शिवमाशांयण जाति बिश्नोई उम्र 26 साल निवासी कंवलीसर पुलिस थाना सदर जिला नागौर हाल बी-73 नन्दपुरी कोलोनी मालवीयनगर पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर कमिश्नरेट,

  1. रामसिंह पुत्र श्री शिवनारायण जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी कंवलीसर पुलिस थाना सदर जिला नागौर हाल बी-73 नन्दपुरी कोलोनी मालवीयनगर पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर कमिश्नरेट
  2. कैलाश पुत्र स्व राजाराम जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी हिम्मटसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर
  3. रामदिलीप पुत्र स्व राजाराम जाति बिश्नोई उम्र 19 साल निवासी हिम्मटसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर
  4. शिवनारायण पुत्र कोजाराम जाति बिश्नोई निवासी कंवलीसर पुलिस थाना सदर जिला नागौर
  5. विरेन्द्र गुर्जर पुत्र हरीसिंह जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी कोट थाना पुलिस थाना गढीबाजना तह, बयाना जिला भरतपुर
  6. राहुल शर्मा उर्फ मोहित पण्डित पुत्र श्री मोहनलाल शर्मा जाति बाह्राण उम्र 24 साल निवासी सुखा सीला बन्नारेठा पुलिस थाना रुदावल जिला भरतपुर को गिरफ्त बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

प्रकरण में आरोपी सोनु गुर्जर उर्फ सोहनसिहं प्रकरण की। घटना के बाद से अपने निवास स्थान से रूहपोश चल रहा था।

जिसकी पुलिस टीमों द्वारा लगातार तलाश जारी थी

प्रकरण में दौराने तलाश आरोपी सोनु गुर्जर उर्फ सोहनसिहं पुत्र श्री भगवानसिहं जाति गुर्जर निवासी कोट पुलिस थाना गढीबाजना जिला भरतपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी व उसके अन्य दो दोस्तों ने मुख्य आरोपी सुनिल बिश्नोई से मृतक रामेश्वर की हत्या करने के लिए छः लाख रूपयों की सुपारी लेकर अपने साथियों के साथ आरोपी सुनिल बिश्नोई के साथ गांव हिम्मटसर आकर मृतक रामेश्वर की हत्या दी थी। प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी सोनु गुर्जर उर्फ सोहनसिहं से घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया हैं।
घटना का कारण प्रकरण के मुख्य आरोपी सुनिल बिश्नोई के चचेरे भाई ओमप्रकाश की शादी हिम्मटसर गांव में मृतक रामेश्वर की बहिन गीता के साथ की हुई थी। परन्तु ओमप्र नसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण मृतक रामेश्वर की बहिन गीता ससुराल नहीं जा रही थी। परन्तु उसके

ससुराल वाले उसे जबरदस्ती ससुराल ले जाना चाहते थे

कुछ समय पहले आरोपीगण को गीता की दूसरी जगह शादी करने का संदेह होने पर दिनांक 09-10.05.2022 की मध्य रात्रि को आरोपी सुनिल बिश्नोई ने मृतक रामेश्वर बिश्नोई के बारे में जानकारी कर अपने पिता, भाई रामसिंह व अपने दोस्त विरेन्द्र गुर्जर व अन्य साथियों के साथ मिलकर हिम्मटसर पहुंच कर रात्रि के समय योजनाबद्ध तरीके से रामेश्वर के खेत में काम करने के बाद अपनी ढाणी जाकर सोने के बाद हथियारों से लैस होकर उसकी ढाणी में प्रवेश कर रामेश्वर को सोते हुए को गोली मार कर हत्या कर दी तथा उसके बाद आरोपीगण मौके सेफरार हो गये।