











खाजूवाला, पुलिस थाना खाजूवाला में एक युवक के खिलाफ बलात्कार के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्यवाहक एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक पीडिता ने 2 कालूवाला के आरोपी हीरालाल पुत्र कृष्णलाल जाति बावरी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई। पीड़िता की माँ का आरोप हैं कि आरोपी हीरालाल बावरी ने उसकी 12वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया। वह भी उसके साथ 2 केडब्ल्यूएम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता हैं। पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हैं। जिसकी जांच कार्यवाहक एसएचओ महेंद्र सिंह करेंगे।

