











खाजूवाला, खाजूवाला मंडी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बनकर ने बताया कि खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की जांच सप्ताह में एक दिन मात्र सोमवार को होती है तथा आवश्यकता पड़ने पर सप्ताह में कभी भी जांच की जा सकती है। वही खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कोविड-19 सेंटर स्थापित किया गया है। जिसमें 10 बैड है यहां 5 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी है। इस कोविड सेंटर में सोमवार को 2 मरीजों को भर्ती भी किये गए है। वहीं गंभीर रोगी को यहां भर्ती रखा जा सकता है। वही अत्यधिक गंभीर स्थिति में रोगी को बीकानेर रैफर भी किया जा रहा है। खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 10 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर व 2 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। जिसके माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता मिल सकती है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ऑक्सीजनरेटर भी है जोकि ऑक्सीजन बनाने का काम करता है। जिसके माध्यम से गंभीर रोगी को ऑक्सीजन पर यहां रखा जा सकता है।

