राजस्थान में अब सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली, भजनलाल सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

राजस्थान में अब सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली, भजनलाल सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। भजनलाल शर्मा सरकार ने सौर और पवन जैसे अक्षय ऊर्जा स्रोतों से उत्पन्न बिजली को स्टोर करने के लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS) प्रोजेक्ट को गति दी है। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (RERC) ने 1000 मेगावाट-ऑवर की स्टैंडअलोन बैटरी परियोजना के लिए टैरिफ को मंजूरी दे दी है, जिसकी दरें 2.21 लाख से 2.24 लाख रुपये प्रति मेगावाट प्रति माह हैं। यह देश में सबसे कम टैरिफ दर मानी जा रही है।

सरकार ने दावा किया जा रहा है कि बैटरी स्टोरेज से बिजली पीक ऑवर्स में काम आएगी, जिसमें एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। इससे सालाना करीब 365 करोड़ रुपए की बचत होगी। निगम के सीएमडी देवेन्द्र शृंगी के मुताबिक राज्य सरकार ने वर्ष 2028-29 तक प्रदेश में 18.5 गीगावाट ऑवर की बैटरी एनर्जी स्टोरेज क्षमता विकसित करने की योजना बनाई गई है।