rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, देश प्रदेश व बीकानेर जिले के साथ-साथ अब कोरोना संक्रमण का खतरा गाँवों की गलियों में भी दिखाई देता हुआ नहर आ रहा है। जिसको लेकर सरकार द्वारा लगभग लगातार जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए संदेश दिया जा रहा है, लेकिन लोगों ने अपनी ही कुछ गलतियों की वजह से इस महामारी को गाँवों तक फैला दिया है। जिसके कारण खाजूवाला मण्डी के कुछ व्यापारियों ने पहल करते हुए एक सप्ताह के लिए बाजार व मंडी का पूर्ण लॉक डाउन लगाने की प्रशासन से गुहार की। जिसपर प्रशासन ने भी मंजूरी दे दी है। इस दौरान मेडिकल सेवाओं को छोड़कर बाकी सारा बाजार बन्द रहेगा।
खाजूवाला क्षेत्र में बुधवार को आई रिपोर्ट कोरोना की रिपोर्ट में 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई साथ ही एक व्यापारी की कोरोना से मौत भी हो गयी। जिसके बाद खाजूवाला के व्यापारियों व पुलिस प्रशासन के बीच पुलिस थाना परिसर में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 12 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेडिकल को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें बन्द रखी जाएगी। वहीं दूध के लिए होम डिलीवरी की सुविधा यथावत रहेगी। इस दौरान परचून, दूध डेयरी, सब्जी के बंद के साथ-साथ नई कृषि मंडी में भी किसी भी तरह की जिंस की बोली नहीं होगी। ऐसे में व्यापारियों के द्वारा लिया गया निर्णय अब कोरोना की बढ़ती चैन को तोडऩे में कारगर सिद्ध हो सकता है।