पर्यावरण संरक्षण सन्देश के साथ किया एनएसएस के साप्ताहिक शिविर का समापन

खाजूवाला, एम डी पी जी महाविधालय, खाजूवाला द्वारा गुरुवार को एन एस एस शिविर के सात दिवसीय शिविर का समापन संस्था सचिव दलीप कुमार डेलू की अध्यक्षता में किया।

कार्यक्रम प्रभारी रामकुमार वर्मा द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम की विवरणिका प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रथम दिवस स्वच्छ राष्ट्र स्वस्थ राष्ट्र, द्वितीय दिवस में फिट इन्डिया विषय पर निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता तथा योग कार्यक्रम का आयोजन, तीसरे दिन राष्ट्रनायक- भारतीय सेना कार्यक्रम, चौथे दिन सिसाडा पोस्ट की दरगाह तथा 30 केवाईडी स्थित वीर तेजी मन्दिर का भ्रमण करवाया गया। पांचवे दिवस में हेल्थ इज वेल्थ, दौड, गोला फेंक, तस्तरी फैक तथा कबड्‌डी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। शिविर के छठे दिन पाक कला गतिविधियों का Team विभाजन कर सहयोग व सद्‌भावना का विकास किया गया। सातवें और अन्तिम दिवस प्रथम दिन की Theame को आज बढ़ाते हुए ‘पर्यावरण संरक्षण ‘का सन्देश देते हुए वृक्षों पर सफेदी की गई तथा पौधारिपण कार्यक्रम करवाया गया। एनएसएस की गतिविधियों के तहत् व्याख्याता बबीता वर्मा, शालू खुराना व डॉ. मनीष कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।