rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, बाल विकास परियोजना खाजूवाला द्वारा पोषण पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत सभागार में पोषण मेले का आयोजना किया गया। जिसमें उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल व उप सरपंच कविता राजपुरोहित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी नंवरग लाल मेघवाल ने बताया कि पोषण मेले में बेहतर पोषण से सबंधित पोषण स्टॉल का प्रदर्शन किया गया। इन्होने बताया कि किशोरियों, गर्भवती महिलाओं को भोजन में आयरन, विटामिन व प्रोटिन की अधिक मात्रा वाला भोजन लेना चाहिए। 6 माह तक छोटे बच्चों को केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए तथा 6 माह के बाद 2 साल तक बच्चे को मॉ के दूध के साथ साथ उपरी आहार देना भी अति आवश्यक होता है। पोषण अभियान के तहत स्थानीय उपलब्ध खाद्य पदार्थ का महत्व, छोटे बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती धात्री माता के पोषक आहार व स्वास्थय के साथ साथ स्वच्छता पर भी ध्यान देना अति आवश्यक है ताकि कुपोशण व एनिमिया की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।

कार्यक्रम में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में पोषण पर आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सायना, द्वितीय रूकसाना व तृतीय स्थान समता व रीना रही। जिन्हे सम्मानित किया गया। मेले मे स्वास्थय विभाग के सहयोग से एनिमिया जॉच शिविर का आयोजन भी हुआ। जिसमें लगभग 30 किशोरी बालिकाओं सहित 50 महिलाओं के खुन की कमी की जाँच की गई। कार्यक्रम के अन्त में उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल द्वारा सभी को पोषण शपथ दिलाई गई। पोषण मेले मे विभाग कि तरफ से कार्यकर्ता, आशा, मानदेयकर्मियों सहित सुरेन्द्र गेदर, वासुनन्दन पुरोहित तथा महिला पयर्वक्षक, शिवबाला, रानी देवी, कृष्णा, ब्लॉक कॉडीनेटर माया, ब्लॉक परियोजना सहायक तौफिक खान, गौरधनसिंह व स्वास्थय कार्मिक कुमन अध्यापक रमजुदीन आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम संचालन एन.टी.टी. नितेश कुमार ने किया।