खाजूवाला, सीमासुरक्षाबल 127 वीं वाहिनी सतराणा कैम्पस में फिट इंडिया रन का आयोजन किया गया।

कमाण्डेंट अमिताभ पंवार के दिशानिर्देश में वाहिनी के सभी जवानों ने 10 किलोमीटर की दौड़ लगाई। फिट इंडिया रन का उद्देश्य, जवानों को चुस्त, दुरुस्त एवं फिजिकल फिट रखना है। जवानों ने बड़े ही जोश, लगन मेहनत के साथ 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी की गई। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी लक्ष्मी नारायण मीना, कार्यवाहक कमाण्डेंट बाबूलाल यादव, दीपक कुमार उप कमान्डेंट, गजेंद्र सिंह उपकमान्डेंट, संजय सिंह उप कमान्डेंट, एस.एम. अरविंद सिंह, इंस्पेक्टर तारा चंद यादव एवं समस्त जवान उपस्थित रह