खाजूवाला, ग्राम पंचायत सियासर चौगान में रात्रि चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह उपस्थित रहे।
सरपंच खालील खान पड़िहार ने बताया कि रात्रि चौपाल में अधिकारियों ने आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित लोगों को जल्द ही रजिस्ट्रेशन करवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई केवाईसी से वंचित लाभार्थियों को ई केवाईसी करवाने, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना में भौतिक सत्यापन करवाने एवं खाद्य सुरक्षा योजना के आवेदन फार्मों का ई मित्र से कमियां दूर करवाने सहित जानकारी दी। एसडीएम श्योराम वर्मा ने रास्ता खोलो अभियान की जानकारी दी एवं सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारें में ग्रामीणों को जानकारी दी एवं क्षेत्र में कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार बूहड़ ने ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये जानकारी दी। सरपंच खलील पड़िहार ने ग्राम पंचायत के कार्मिकों को मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना, खाद्य सुरक्षा योजन, पीएम किसान सम्मान निधी योजना से वंचित लोगों के नाम जुड़वाने के लिये निर्देश दिया। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में दन्तौर केवीएस वाईस चैयरमेन रोशन खां, पंचायत प्रसार अधिकारी जयप्रकाश सिन्धी, पटवारी कमलेश मीणा, गिरदावर जयकिशन, ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र मीणा, राजकुमार यादव, उपसरपंच रामकृष्ण बावरी, वार्डपंच आलम खां, सहित पंचायत कार्मिक उपस्थित रहें।